लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बिजली बिल ना चुकाने वाले 60 हजार से ज्यादा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं. ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट किया, "बिजली बिल ना चुकाने वाले 60 हजार 500 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं. इनसे 1 अरब 83 करोड़ रुपये की वसूली की गई."
श्रीकांत ने कहा कि बिजली चोरी राष्ट्रीय अपराध है और बिल न चुकाना राज्य के विकास में बड़ी बाधा है. उन्होंने बकायेदारों से अपील की है कि गरीब के घर तक रोशनी पहुंचाने में बिल चुकाकर भागीदार बनें.
इससे पहले यूपी सरकार बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ ‘नेम एंड शेम पॉलिसी’ चलाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार चौराहों पर बड़े कट आउट, पोस्टर और इश्तहार के जरिए उनके नाम सार्वजनिक करने का भी ऐलान कर चुकी है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘अब बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई जरूरी हो गई है. बिजली के बड़े बकायेदारों के कट आउट, पोस्टर और इश्तहार लगाने की तैयारी है.
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत
यूपी: अगले महीने से शुरू होगी वॉक इन इंटरव्यू के जरिए सरकारी डॉक्टरों की भर्ती