लखनऊ : यूपी की मोदी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनाने की योजना को अमली जामा पहनाने का फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक तय हो चुका है कि कैलाश मानसरोवर भवन लखनऊ में बनेगा. अलग-अलग राज्यों में मौजूद 'हज हाऊस' के तर्ज पर ही इसे बनाया जा रहा है. साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रियों को एक लाख रुपए के अनुदान का फैसला भी योगी सरकार ने कर लिया है.


यह भी पढ़ें : यूपी: सीएम योगी से फरियाद करने के लिए उमड़ी भीड़, योगी के घर के बाहर मची अफरातफरी


चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यह वादा किया था. इससे पहले यह संकेत मिले थे कि कैलाश मानसरोवर भवन नोएडा, गाजियाबाद या लखनऊ में कहीं बन सकता है. लेकिन, अब इसे लखनऊ में बनाने का फैसला किया गया है. अभी तक यात्रियों को दी जाने वाली अनुदान राशि 50 हजार रुपए थी.


देखें वीडियो :