आगरा: आगरा अपने आपमें ऐतिहासिक नगरी है और आगरा का अपना एक इतिहास है पर अब आगरा का पहले क्या नाम था इसको लेकर शोध चल रहा है. आगरा का नाम आगरा था या अग्रवन या फिर कुछ ओर इसको लेकर बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय का इतिहास विभाग शोध कर रहा है.


दरअसल आगरा की उत्तर विधानसभा से लगातार पांच बार विधायक रहे स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग ने करीब एक वर्ष पहले शासन को पत्र लिखकर मांग की थी कि आगरा का नाम अग्रवन कर दिया जाए. इसी वर्ष विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन हो गया.


वीडियो का जवाब वीडियो से दे रही है यूपी सरकार, जारी किया 23 सेकेंड का ये वीडियो


आगरा के जिला प्रशासन ने विवि कुलपति को पत्र भेज कर आगरा के नाम को लेकर शोध करने को कहा है जिसके बाद से इतिहास विभाग की टीम आगरा के नाम को लेकर शोध में जुट गई है.


इस पर विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे का कहना है कि पिता जी ने मुख्यमंत्री जी को एक साल पहले पत्र लिखकर आगरा के नाम बदल कर अग्रवन करने की मांग थी अब प्रशासन ने विश्वविद्यालय के कुलपति जी से रिपोर्ट मांगी है. वो अपने हिसाब से जांच करेंगे पर पहले आगरा का नाम अग्रवन था यहाँ अग्रवाल बहुत बड़ी संख्या में रहते थे और यहाँ बहुत वन थे इसलिए यहाँ का नाम अग्रवन था. बाद में शासक आते रहे और नाम को बदल कर आगरा कर दिया.


कश्मीर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है गुलाम नबी आज़ाद


इस पूरे मामले पर विवि के इतिहास विभाग के अध्यक्ष शुगम कुमार आनन्द का कहना है कि प्रशासन की ओर से कुलपति जी को पत्र मिला है जिसमें आगरा के नाम को लेकर शोध करने को कहा गया है. पत्र मिलने के बाद से मैं और मेरी टीम शोध में लग गए हैं और जल्द से जल्द से रिपोर्ट भेज दी जाएगी. आगरा का नाम अग्रवन था या कुछ और इसको लेकर शोध चल रहा है.


आगरा के नाम बदलने को लेकर बाजार गर्म है और आगरा के बीआर अम्बेडकर विश्वविधायय का इतिहास विभाग इसको लेकर शोध कर रहा है. आगरा के नाम बदलने को लेकर स्थानीय लोगों से बात की तो स्थानीय लोगों का कहना है कि आगरा का नाम बदलना अगर सार्थक है तो जरूर बदलना चाहिए. अगर हमें पुरानी जानकारी मिल सकती है तो हम सरकार के साथ हैं.


छत्तीसगढ़: 14 साल की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार


वहीं कई लोगों का कहना है कि आगरा का अपना इतिहास है और दुनिया में ये शहर आगरा के नाम से जाना जाता है. अगर नाम बदलते हैं तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी जबकि सरकार को नाम बदलने की जगह आम लोगों के लिए सुविधा के बारे में सोचना चाहिए. पानी की समस्या है, ताजमहल के आस पास भी समस्याएं हैं. उनका निवारण होना चाहिए, आगरा का नाम बदलने से सारे कागज फिर बनेंगे इसके साथ भी बहुत परेशानी आएंगी.