लखनऊ: गरीब लड़कियों की शादी के लिए योगी सरकार ने अब शिवराज सिंह चौहान का फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया है. दरअसल अब योगी सरकार भी शिवराज सरकार की तरह यूपी में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगी.


गरीबों को योगी सरकार का तोहफा


सामूहिक विवाह समारोह के तहत योगी सरकार एक लड़की की शादी पर कुल 35 हजार रुपये खर्च करेगी. इस राशि में से 20 हजार रुपये सीधे लड़की के खाते में जमा होगा, इसके अलवा 10 हजार रुपये कपड़े, पायल, बिछिया और बर्तन खरीदने में खर्च किए जाएंगे. बचे हुए पांच हजार रुपये टेंट-वगैरह में खर्च किए जाएंगे. पहले इस योजना के तहत कन्या को सिर्फ 20 हजार रुपये मिलते थे.


गिफ्ट में मोबाइल फोन भी देगी योगी सरकार


इतना ही नहीं योगी सरकार नई नवेली दुल्हनों को गिफ्ट में एक मोबाइल फोन भी देगी. महिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी. अगर पांच लड़किया शादी के लिए राजी हो गईं तो फिर यह समारोह विवाह मेला हो जाएगा.


यह भी पढें: यूपी: गोंडा में बदमाशों ने प्ले स्कूल में की तोड़फोड़, BJP विधायक पर लगे आरोप


यह भी पढ़ें: लाल हुए टमाटर के बाद अब प्याज ने निकाले आंसू, 5 दिनों में दोगुने हुए दाम


यह भी पढ़ें: ABP न्यूज़ की खबर का असर, CM वसुंधरा ने पथमेड़ा गोशाला समेत सभी गोशालाओं दिए 6 करोड़