लखनऊ: यूपी सरकार प्रदेश में शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच कराएगी. जमीन की खरीद और बिक्री में अनियमितता पाए जाने पर सीबीआई को जांच सौंपेगी. लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अयोध्या भूमि विवाद को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने लॉ बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये कुछ लोगों का एनजीओ है.


मंत्री ने कहा कि लॉ बोर्ड का रजिस्ट्रेशन भी है या नहीं, ये नहीं पता. साथ ही मोहसिन रजा ने टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों का आरोप लॉ बोर्ड पर लगाया था. इसके बाद पैसला हुआ कि अगर जमीन की खरीद और बिक्री में अनियमितता पाई गई तो मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा जाएगा.


यूपीः अजय कुमार लल्लू ने संभाला यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की तरफ से कोतवाली इलाहाबाद और कोतवाली हजरतगंज पर पंजीकृत अभियोग और उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय विक्रय और ट्रांसफर की गयी वक्फ सम्पत्तियों की जांच/विवेचना सीबीआई से कराये जाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह निर्णय इस सिलसिले में दर्ज कराए गए मुकदमा में किए गए अनुरोध के आधार पर लिया गया है. प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबध में सीबीआई के साथ-साथ कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.


रायबरेली में लगेगी यूपी कांग्रेस की नई टीम के लिए पाठशाला, प्रियंका सिखाएंगी राजनीति के गुर


यह भी देखें