लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा और नतीजों की घोषणा 27 सितंबर को की जाएगी. मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है.


हमीरपुर सीट से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत की ओर से सजा सुनाया गया था. सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी. जिसके बाद से यह सीट खाली चल रहा है.


इस उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की ओर से युवराज सिंह, कांग्रेस के हर दीपक निषाद, एसपी के मनोज कुमार प्रजापति, बीएसपी के नौशाद अली और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलम मंसूरी मुख्य रूप से शामिल हैं.


इस उपचुनाव के लिए कुल 257 मतदान केंद्र और 476 मतदान स्थल बनाए गए हैं. मतदान में 401497 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान के लिए 572 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा 619 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं.


मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. मतदान भयमुक्त माहौल में कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है.


चंदेल को 22 साल पहले 1997 में हुए हत्याकांड के मामले में 19 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उम्र कैद की सजा के बाद उनकी विधायकी भी चली गई. चंदेल की सदस्यता 19 अप्रैल को ही खत्म हो गई थी.


यूपी विधानसभा उपचुनाव: 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 को आएंगे नतीजे


Howdy Modi: कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर पीएम मोदी का मरहम