राहुल गांधी शहजादे के नाम से जाने जाते थे, अब वह झूठों के शहंशाह बन चुके हैं: सिद्धार्थनाथ सिंह
कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी शहजादे के नाम से जाने जाते थे. अब वह झूठों के शहंशाह बन चुके हैं. उन्होंने कहा, 'राहुल भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. सौ दफा एक झूठ बोलो तो वह सच हो जाता है.'
लखनऊ: राफेल करार को लेकर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गयी 'चोरों का सरदार' वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए राहुल को 'झूठ का शहंशाह' बताया.
सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी शहजादे के नाम से जाने जाते थे. अब वह झूठों के शहंशाह बन चुके हैं.उन्होंने कहा, 'राहुल भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. सौ दफा एक झूठ बोलो तो वह सच हो जाता है.'
यह पूछे जाने पर कि राहुल की टिप्पणी का आगामी लोकसभा चुनाव पर असर पड़ेगा क्या, सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिंह ने कहा कि राहुल बतायें कि दसाल्ट कंपनी के साथ रिलायंस ने 2012 में करार किया था या नहीं. जब इस बात को और स्पष्ट करने को कहा गया तो सिंह ने कहा कि 2012 करार पर आरोप लगाने वाला ही जवाब दे तो अच्छा है.
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी को चोरों का सरदार बताया था. उन्होंने राफेल विवाद पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पीएम मोदी को चोरों का सरदार (इंडियाज कमांडर इन थीफ) बताया था.
राहुल गांधी इन दिनों राफेल सौदे को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हैं. राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं और अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. उन्हें जीत का मंत्र दे रहे हैं और कांग्रेस की नीतियां जनता तक पहुंचाने के लिए कह रहे हैं. इस दौरान भी उन्होंने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे निशाने पर लिया और एक बार फिर दोहराया कि नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं.