लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान तो लुढ़क गया लेकिन, आज सुबह से बदलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. लखनऊ का बुधवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटों में लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक बदली छाई रहेगी. कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें पड़ सकती है.


मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून अभी सक्रिय नहीं है. बदलों की आवाजाही शुरू रहेगी. लेकिन 30 जून के बाद ठीक-ठाक बारिश के आसार दिख रहे हैं.

बुधवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री, गोरखपुर 31 डिग्री और झांसी का 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

गाजियाबाद: सोसाइटी में गाड़ी जाने से रोका तो गार्ड पर टूटा दबंगो का कहर, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना



लखनऊ: भिखारियों को रोजगार नहीं, भीख मांगना ही है पसंद- जानिए- क्या हैं वजहें



मेरठ: बुलेट की मांग पर अड़ा था दूल्हा, लड़की वालों ने पूरी बारात को बना लिया बंधक