प्रयागराज: तापमान हाफ सेंचुरी लगाने के करीब, टूटा 40 साल पुराना रिकार्ड
सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों के चलते प्रयागराज का जन जीवन बेहाल हो गया है. यहां दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.अधिकतम तापमान ने यहां 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 1979 में 48.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. यहां तापमान हाफ सेंचुरी लगाने के करीब पहंच गया है. बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 48.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान ने यहां 40 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 1979 में 48.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों के चलते प्रयागराज का जन जीवन बेहाल हो गया है. यहां दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं. रिकार्डतोड़ गर्मी की वजह से रोज़ाना सैकड़ों लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं.
बेतहाशा गर्मी का कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है. 2013 और 2016 में भी तापमान ने अड़तालीस डिग्री का आंकड़ा पार किया था, लेकिन पारा 48.6 के पार नहीं गया था. प्रयागराज में कई दिनों से तापमान सैतालीस डिग्री से ज़्यादा रिकार्ड किया जा रहा है. यह सामान्य से करीब सात डिग्री ज़्यादा है.
प्रयागराज में मानसून पचीस जून के करीब दस्तक देता है. ऐसे में यहां के लोगों को फिलहाल झुलसा देने वाली गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है.
यूपी: योगी आदित्यनाथ से मिले संजय राउत, उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे पर की बात
अलीगढ़ कांड: टप्पल में शांति, भारी पुलिस बल तैनात- निषेधाज्ञा लागू
मेरठ: बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट