लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आफत बनकर बरस रही बारिश ने एकबार फिर से कहर बरपाया है. बारिश से संबंधित घटनाओं में अब तक करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 25 लोगों की मौत शनिवार को हुई, वहीं 10 लोगों की शुक्रवार को जान चली गई थी. मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.


सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने और सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई. कच्चे मकानों के गिरने के अलावा दीवार गिरने के कारण भी लोगों की मौत हुई है.


बयान में कहा गया है कि वर्षाजनित इन हादसों में पांच लोग घायल भी हुए हैं.


खराब मौसम और बारिश को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.


वाराणसी में लगातार हो रही बरसात से शिव की नगरी जल मग्न दिखने लगी है. सड़कें तालाब में तब्दील नज़र आ रही हैं. जिंदगी थम सी गयी है. देश के विभिन्न कोने से आये भारतीय पर्यटक घुटने-कमर तक पानी में हरहर महादेव कहकर मंजिल तक पहुंच रहे हैं. मकानों और दुकानों में पानी भर गया है. बरसात और जलजमाव के कारण स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारी बारिश को देखते हुए समुचित व्यवस्था करें। कहीं जलजमाव न हो और यदि होता है तो तत्काल राहत और पानी निकालने की व्यवस्था करें. लोगों को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने यह भी कहा है कि समस्या वाले स्थानों पर अधिकारी खुद दौरा करें.


चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ीं, अखाड़ा परिषद के बाद अब महानिर्वाणी अखाड़े ने दिखाया बाहर का रास्ता


योगी आदित्यनाथ ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं से की मुलाकात, कहा- लोकतंत्र के लिए संवाद सबसे जरूरी


यूपी उपचुनाव: लखनऊ कैंट से अपर्णा का टिकट कटा, मेजर आशीष होंगे सपा प्रत्याशी