यूपी: महाराजगंज में धर्मांतरण की अफवाह पर चर्च में हिंदू युवा वाहिनी ने काटा बवाल
महाराजगंज: एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारने में जी-जान से जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके नाम पर कुछ लोग बेजा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी के महाराजगंज में एक चर्च में कुछ लोगों ने इस अफवाह पर जमकर हंगामा किया कि वहां कुछ विदेशी धर्मांतरण कराने आए हैं, जबकि पुलिस की जांच में ये आरोप गलत निकला.
छोटे से बवाल पर बात निकलती है तो दूर तलक जाती है. गोरखपुर से महज 60 किलोमीटर दूर महाराज में प्रशासन के अधिकारियों औऱ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में खूब झड़प हुई.
UP: Hindu Yuva Vahini disrupted a prayer meeting in a Church in Maharajganj alleging forced religious conversion by foreign nationals pic.twitter.com/fMSeE1tBQZ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2017
मामला महाराजगंज के डिडौली में एक चर्च पर कथित धर्मांतरण के आरोप का है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च में धर्मांतरण होने वाला है. इसके लिए कई विदेशी नागरिक भी आए हैं. हिंदू युवा वाहिनी के लोग पहुंचे औऱ बवाल शुरू हो गया. महाराज जी यानी योगी आदित्यनाथ के नाम की दुहाई दी जाने लगी.
मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में पता लगा कि चर्च में प्रार्थना सभा होने वाली थी, जिसमें महाराजगंज के आसपास के 150-200 लोगों के अलावा 11 विदेशी भी आए थे.
पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया, लेकिन हिंदू युवा वाहिनी का अब भी कहना है कि यहां के चर्च में अक्सर विदेशी लोग प्रार्थना सभा के नाम पर आते हैं, लेकिन इनका मकसद धर्म परिवर्तन कराना होता है. योगी राज में पुलिस भी इस तरह के मामलों के लेकर सतर्क है. सीएम कह चुके हैं कि कोई भी कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा.