यूपी: राजनाथ सिंह ने की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात, जाना हाल-चाल
राजनाथ शहीद पथ स्थित मुलायम के निजी आवास गए और वहां लगभग आधा घंटा रहे. दोनों नेता अपने बीच अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनके सेहत की जानकारी ली. मुलायम को लगभग दो घंटे के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कमजोरी की शिकायत की थी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुलायम का शुगर लेवल बढ़-घट रहा है. मुलायम करीब एक बजे अस्पताल पहुंचे थे और करीब तीन बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इस दौरान डॉक्टरों ने बेहद गंभीरता से उनकी जांच की.
राजनाथ शहीद पथ स्थित मुलायम के निजी आवास गए और वहां लगभग आधा घंटा रहे. दोनों नेता अपने बीच अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
राजनाथ लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा है.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव का महापर्व मनाया जा रहा है. इस सियासी समर में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है. इन्हीं दिग्गजों में एक हैं समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव. संसद में प्रधानमंत्री मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बात कहकर खूब चर्चा बटोरने वाले मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से किस्मत आजमा रहे हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा के अभेद किला कहा जाता है, पिछले 22 सालों से इस सीट पर सपा की जीत हो रही है. बीजेपी और बीएसपी इस सीट से आजतक खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़े हैं. 23 अप्रैल को मैनपुरी में वोटिंग हुई थी. इससे पहले 19 अप्रैल को बीएसपी चीफ मायावती ने उनके पक्ष में एक रैली की थी. इस जनसभा में वे अस्वस्थ नजर आ रहे थे.
यूपी: कन्नौज में बोले अखिलेश, 'बीजेपी असली मुद्दे गायब करने के लिए झूठ फैला रही'
मायावती बोलीं- मोदी अगड़ी जाति के थे, राजनीतिक लाभ के लिए पिछड़ी जाति में शामिल हुए
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिंपल यादव ने रोड शो कर दिखाई ताकत, पीएम ने रैली कर जीत की भरी हुंकार