उन्नाव: उन्नाव के हसनगंज कोतवाली इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण हादसा हुआ. जिसमें में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. लखनऊ की ओर जा रहा कंटेनर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क के किनारे खड़ा था. पीछे से तेज रफ्तार से आई टाटा सफारी कंटेनर से टकरा गई. ये हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव शाहपुर तोंदा के पास हुआ.


जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गोंडा से मेहनौन के भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई, बहन और 2 भांजियों की मौत हुई है. कार सवार सभी लोग जानकी नगर गोंडा के रहने वाले थे और दिल्ली से वापस गोंडा जा रहे थे.


कोतवाली प्रभारी हरिप्रसाद अहिरवार ने बताया कि हादसे में कार सवार तीन महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिये भर्ती कराया था. इलाज के दौरान सुनीता पांडेय, आकृति पांडेय, अंशिका पांडेय, बृजेश द्विवेदी की मौत हो गई. घायल चंद्रकमल पांडे की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इससे पहले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को मऊरानीपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना जिले के तोड़ी फतेहपुर इलाके की है. मृतकों में 4 महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल है.



यूपी पुलिस ने वांटेड कैराना विधायक को नाहिद हसन को फरार घोषित किया, दर्ज हैं 12 मामले


यूपी: राम मंदिर निर्माण को लेकर सक्रिय हुआ विश्व हिंदू परिषद, करेगा 'धर्म रक्षक सेना' का गठन


चार बार सांसद और चार बार विधायक रहे नेता रमाकांत यादव ने थामा सपा का दामन, रह चुके हैं प्रमुख पार्टियों का हिस्सा