लखनऊ: यूपी में इनकम टैक्स विभाग डॉक्टरों, पैथोलॉजी और अस्पतालों पर छापेमारी कर रहा है. लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, नोएडा और हापुड़ से छापेमारी की खबरें सामने आई हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीमें इन जगहों पर कागजात खंगाल रही हैं. माना जा रहा है कि ये मामला टैक्स चोरी का है.


लखनऊ में डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा, एसआईपीएस हॉस्पिटल, डॉक्टर रतन सिंह और चरक हॉस्पिटल पर छापा मारा गया है. वहीं कानपुर में एसपीएम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर छापेमारी हुई है. मुरादाबाद में डॉक्टर प्रेम कुमार खन्ना और जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब पर छापा मारा गया है.


मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डॉ भूपेंद्र चौधरी के घर छापेमारी हुई है, नोएडा के डॉक्टर राजीव मोतियानी, डॉक्टर गुलाब गुप्ता और नियो हॉस्पिटल पर छापा मारा गया है. हापुड़ के डॉक्टर अंकित शर्मा और जीएस मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल पर छापेमारी हुई है.


खातों में हेराफेरी, बेनामी रसीदें, हिसाब किताब में गड़बड़ी पर छापेमारी की ये कार्रवाई की गई है. सुबह करीब आठ बजे एक साथ सभी जगहों पर छापा मारा गया था.