यूपी: मायावती के भाई पर कसा आयकर विभाग का शिकंजा, 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त
आयकर विभाग ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ के बेनामी प्लॉट को जब्त कर लिया है.
लखनऊ: बीएसपी में उपाध्यक्ष बनते ही मायावती के भाई आनंद कुमार पर इनकम टैक्स का शिकंजा कस गया है. आयकर विभाग ने नोएडा में आनंद कुमार और इनकी पत्नी विचित्र लता की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की है. इस बारे में दो दिन पहले आदेश जारी हुआ है. जांच के दौरान पता चला कि आनंदकुमार की नोएडा में जो कंपनी है उसके पास एक जमीन है. इस कंपनी में जो पैसा आया था वो सेल कंपनियों से आया था. इसी पैसे से नोएडा में यह जमीन खरीदी गई थी.
यह संपत्ति लगभग चार सौ करोड़ की बताई जा रही है. इनकम टैक्स विभाग ने मामले में प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि जो पैसा आया उसके सोर्स का पता नहीं है. इसे लेकर आनंद कुमार कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए.
आधिकारिक आदेश के अनुसार आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘‘लाभकारी मालिकाना हक’’ वाले सात एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था.
मायावती ने हाल ही में कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
यूपी: जयाप्रदा ने दी आजम खान के चुनाव को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
यूपी: अतीक अहमद के घर 12 घंटे चली CBI की छापेमारी, आठ लाख कैश सहित तमाम दस्तावेज जब्त