यूपी: मायावती के करीबी नेतराम के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 230 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति ज़ब्त
इससे पहले पड़े छापों में नेतराम के ठिकानों से 1.64 करोड़ रुपये की नकदी सहित 50 लाख रुपये मूल्य के मो ब्लां पेन, एक मर्सिडीज और दो फॉरच्यूनर सहित चार आलीशान कारें और करीब 300 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किये गए थे.
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी माने जाने वाले रिटायर आईएएस अफसर पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नेतराम के पास से 230 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति ज़ब्त की गई है. नेतराम 2003-05 के दौरान उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री के सचिव थे. यह अधिकारी उत्तर प्रदेश में आबकारी, गन्ना उद्योग विभाग, डाक एवं पंजीकरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों के प्रमुख रह चुके हैं.
इससे पहले आयकर विभाग ने नेतराम के दिल्ली कोलकाता, लखनऊ समेत 12 ठिकानों पर छापे मारे थे. जिसमें करोड़ों प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ था. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नेतराम के परिसरों पर आयकर विभाग के छापों में 1.64 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये मूल्य के ‘मो ब्लां’ पेन, चार आलीशान कारें और 300 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किये गये थे.
पहले हुई छापेमारी में अधिकारियों ने कहा था कि पूर्व नौकरशाह उत्तर प्रदेश की एक पार्टी से लोकसभा चुनाव की टिकट पाने की ‘‘बातचीत’’ में लगे थे और इसीलिए वह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आए.
अधिकारियों ने 30 ‘मुखौटा कंपनियों’ से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किये थे. इन कंपनियों में नेतराम के परिजनों और ससुराल के लोगों की हिस्सेदारी है.
इससे पहले मारे गए छापों में हुआ था ये खुलासा
आईएएस नेतराम के ठिकानों से रेड के दौरान 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले कोलकाता की शेल कंपनियों के जरिए लेनदेन के दस्तावेज भी मिले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश कस्तूरबा गांधी मार्ग सहित 3 जायदादों का खुलासा अब तक कुल 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद दिल्ली कोलकाता लखनऊ मे जायदादों का खुलासा लग्जरी घर जिसमें प्राइवेट थिएटर से लेकर जिम तक सबकी सुविधा है तीन कंपनियों और इलाहाबाद के एक आरटीओ के नाम पर कारें मिली