भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी के 'त्रिदंश' का शिकार है यूपी - अखिलेश यादव
अखिलेश यादव कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमला बोलते आये हैं. इस बार उन्होंने यूपी को त्रिदंश का शिकार बताया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है. अखिलेश ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "यूपी इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है. आजादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है, काम-कारोबार अपने निम्नतम स्तर पर है, ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है."
उप्र इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोज़गारी के त्रिदंश का शिकार है. आज़ादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है, काम-कारोबार अपने निम्नतम स्तर पर है, ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध का भाजपाई संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 29, 2019
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य के पैमाने पर उप्र का निम्नतम आना ये दर्शाता है कि बीजेपी राज में किस प्रकार स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाएं उपेक्षित हुई हैं. राजनीति के नाम पर एम्बुलेंस सेवाएं भी सुचारु नहीं हैं. गोरखपुर देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्गति की राजधानी बन गया है."
इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि उत्तर प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में हैं. कब किसकी हत्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. बीजेपी की सरकार ने राज्य को डरा दिया है. इतने बुरे हालात प्रदेश में कभी नहीं रहे.
उन्होंने आरोप लगाया था कि समाज विशेष के प्रति प्रशासन की उत्पीड़नकारी नीतियों के चलते कितने ही परिवार पुलिस उत्पीड़न के शिकार हुए हैं. कई निर्दोषों को मुठभेड़ के बहाने मार दिया गया. सरकार की उदासीनता और उत्पीड़न से परेशान कई लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि प्रदेश में लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. महिलाएं, बच्चियां तक बलात्कार की शिकार हो रही हैं. बीजेपी राज में अपराधी स्वच्छंद है और बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हैं. उत्तम प्रदेश तो छोड़िए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को 'हत्या प्रदेश' बना दिया है. क्या बीजेपी उत्तर प्रदेश की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को जान का भरोसा न हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास?
यूपी : बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हमला करने पर लगेगी रासुका
यूपी: सीएम योगी के कार्यकाल में बन जाएगा राममंदिर- राज्यमंत्री सुनील भराला
यूपी के मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- मायावती बिजली का नंगा तार हैं, जो छुएगा मर जाएगा