यूपी: आजम पर बैन से जया प्रदा संतुष्ट, कहा- 'लोगों ने मुझे अकेले नहीं छोड़ा है'
निर्वाचन आयोग ने जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये खान के आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना और कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है.
![यूपी: आजम पर बैन से जया प्रदा संतुष्ट, कहा- 'लोगों ने मुझे अकेले नहीं छोड़ा है' UP Jaya Prada satisfied with the ban on Azam khan said People have not left me alone यूपी: आजम पर बैन से जया प्रदा संतुष्ट, कहा- 'लोगों ने मुझे अकेले नहीं छोड़ा है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/16123806/jayaprada.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी आजम खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा, ''चुनाव आयोग को इस फैसले के लिए धन्यवाद. मैं आज़म खान को कुछ नहीं कहूंगी. वो जो चाहे कहें. उन्होंने कहा कि 72 घंटे से मुझे फायदा होगा या नहीं, इस पर टिप्पणी नहीं करना. मुझे चुनाव लड़ना है और जीतना है."
जया ने कहा, ''लोगों ने जयप्रदा को अकेले नहीं छोड़ा है. महिला आयोग, पार्टी के लोग, देश के लोगों को धन्यवाद देती हूं.''
रामपुर के जिलाधिकारी आजेन्य कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, 'आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (किसी स्त्री की मर्यादा का अनादर करने के आशय से कोई अश्लील शब्द कहना या हावभाव प्रकट करना) और कुछ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.'
निर्वाचन आयोग ने जयाप्रदा के बारे में रविवार को दिये गये खान के आपत्तिजनक बयान को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन माना और कड़ी फटकार लगायी. साथ ही अगले तीन दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है. यह दूसरा मौका है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो.
इससे पहले जयाप्रदा ने कहा था, ‘‘वह लक्ष्मण रेखा पार कर गये, अब मेरे लिये कोई (आजम) भाई नहीं है. भाई मान के सब कुछ सहने का काम किया था अब बर्दाश्त खत्म हो गया. जनता जो है वह बतायेगी, लोग महिलाओं को पूजते हैं, यह आदमी क्या कर रहा है? इसको चुनाव लड़ने का अधिकार है. मैं चुनाव आयोग से अपील करती हूं कि इनके चुनाव लड़ने की योग्यता खत्म हो जाए.'
यूपी: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के शर्मनाक बोल, मुस्लिम संस्कृति पर उठाए सवाल यूपी: विवादित बयानों पर घिरे आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव आयोग ने लगाया 72 घंटे का प्रतिबंध योगी ने सिर्फ अपने आराध्य का नाम लिया है, प्रतिबंध हटाए निर्वाचन आयोग- बीजेपीयूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन
बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट कटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)