एटा: सकीट कोतवाली क्षेत्र के कुल्ला हबीबपुर गांव के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.


ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया है जिसकी वजह से उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.


ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए अधिकारियों से कहा है कि राजनीतिक दलों ने उन लोगों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है और उनके राजनीतिक प्रतिनिधियों ने गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया.


उन्होंने अभी तक सड़क निर्माण, बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और गांवों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए कुछ नहीं किया है.