लखनऊ : इटावा के अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपने बेटे के शव को लेकर एक गरीब बाप अस्पताल परिसर में ठोकरें खाता रहा लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. अस्पताल परिसर में एंबुलेंस भी मौजूद थीं लेकिन उसे यह सुविधा नहीं मिली.


यह भी पढ़ें : कर्नाटक : एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटे के शव को साइकिल पर ले जाने को मजबूर हुआ मजदूर


पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया


13 साल का पुष्पेंद्र कई दिनों से बीमार था और जब उसका पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बेटे को खोने का गम तो उसे था ही इसपर शव के ले जानें की व्यवस्था भी प्रशासन ने नहीं की. इसके बाद वह अपने बेटे के शव को लेकर पैदल ही चलने लगा.



यह भी पढ़ें : घिनौना काम करने के बाद भी बाज नहीं आ रहा पाक, अब दी है गीदड़भभकी


जब मीडिया पहुंची तब यह शर्मसार तस्वीर दुनिया के सामने आ गई


यह नजारा देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इसके बाद जब मीडिया पहुंची तब यह शर्मसार तस्वीर दुनिया के सामने आ गई. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस मामले में की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.