लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में तैनात महिला आईपीएस अधिकारी से बीजेपी विधायक ने 'बदसलूकी' की. महिला आईपीएस के मौके पर ही आंसू निकल आए लेकिन उसने परिस्थिति का सामना किया औऱ अपनी बात सबके सामने कही. अब, महिला आईपीएस ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए नेता के गुरूर को 'ललकारा' है.


यह भी पढ़ें : गोरखपुर के BJP विधायक राधा मोहन पर लगा महिला IPS अधिकारी से सरेआम बदतमीजी करने का आरोप


मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं...


महिला आईपीएस चारू निगम ने लिखा है कि 'मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गए....महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पाएगा,, सच्चाई में है जोर इतना अपना रंग दिखलाएगा...' शेर के रूप में उन्होंने अपनी भावनाएं अपने फेसबुक पेज पर रखी हैं.



यह भी पढ़ें : यूपी: बाजार में आएगा 'योगी आम', 74 साल के कलीमुल्लाह ने नए आम को दिया CM योगी का नाम


महिला आईपीएस चारू ने अपने अधिकारी के बारे में भी लिखा


इसके बाद महिला आईपीएस चारू ने अपने अधिकारी के बारे में भी लिखा. उन्होंने कहा कि 'जब उनके सिटी एसपी आएं तो उन्होंने मेरी चोट के बारे में पूछा और फोर्स के साथ खड़े हो गए. यह देखकर मैं भावुक हो गई.' साथ उन्होंने लिखा कि 'मैं थोड़ी आहत हूं लेकिन ठीक हूं. किसी तरह के चिंता की बात नहीं.'