यूपी: वाराणसी के सभी घाटों पर लगेंगी एलईडी स्क्रिन, गंगा आरती का होगा लाइव टेलीकास्ट
वाराणसी के सभी घाटों के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में भी एलईडी स्क्रीन पर गंगा आरती का लाइव टेलीकास्ट होगा. ताकि भक्त कहीं से भी आरती का आनंद ले सकें.
नयी दिल्ली: केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडबल्यूडी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और सभी घाटों पर गंगा आरती के सीधे प्रसारण के लिये बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाएगा.
केन्द्र सरकार की मुख्य निर्माण कंपनी सीपीडबल्यूडी के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा नदी के बीच प्रस्तावित गलियारे पर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी. योजना के अनुसार विश्वनाथ मंदिर में होने वाली आरती का भी इन एलईडी स्क्रीनों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
एक अधिकारी के अनुसार परियोजना पर करीब 11.5 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
वाराणसी वैसे तो अपने घाटों के लिए जाना जाता है. पर इसमें सबसे खास है दशाश्वमेध घाट जहां की गंगा आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की आरती उसमें गाए जाने वाले भजन, शंखों की आवाज और बेला-चमेली के फूल और धूप बत्तियों की खुशबू एक अलग अहसास देती है.
ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पहली बार आरती तब की गई थी जब पहली बार भगवान शिव यहां आए थे. खुद देवगणों ने आरती की थी. फिर राजा-महाराजाओं ने इस परंपरा को जिंदा रखा. उसके बाद यह आरती निरंतर होती आ रही है. गंगा जी की ये आरती शाम को सूरज ढलने के बाद शुरू होती है, जो करीब 45 मिनट की होती है. आरती से पहले ही भक्तों की भीड़ घाट पर पहुंचना शुरू हो जाती है. इसके अलावा यहां शीतला माता का मंदिर भी है जो भक्तों की आस्था का केंद्र है.
सहारनपुर पत्रकार हत्याकांड: अखिलेश बोले- 'उत्तम प्रदेश' की जगह यूपी को कहा जा रहा है 'हत्या प्रदेश'
30 साल बाद फिर समय बताएगा प्रयागराज का ऐतिहासिक घंटाघर, देखते ही बनती है इसकी रोमन नक्काशी
यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा में 4 की मौत, 25 फीट ऊंचाई से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी कार