लखीमपुर खीरी: एक तरफ जहां नोटबंदी पर देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है तो लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा रहा है. अब खबर आई है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में बैंक की कतार में लगे एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग को अपने इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी.
लखीमपुर खीरी के पाल्हनपुरवा गांव में रहनेवाले चुरई बिजुवा जिला सहकारी बैंक से पैसे निकालने गए थे. इनकी तबीयत खराब थी और इलाज के लिए पैसे चाहिए थे. कई दिन से ये बैंक के चक्कर काट रहे थे. बैंक की लाइन में अचानक इनकी तबीयत बिगड़ी गई. चुरई को फौरन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक इनकी जान जा चुकी थी.
बैंक में बुजुर्ग की मौत पर हंगामा होने के बाद लखीमपुर खीरी के डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि बैंक मैनेजर का दावा है कि बुजुर्ग की मौत बैंक में नहीं हुई.
आठ नंवबर को नोटबंदी के बाद से रोजाना कहीं ना कहीं से बैंक या एटीएम के बाहर लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी ने अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है, हालांकि बैंक में बदइंतजामी और आधी अधूरी तैयारी भी इसकी एक बड़ी वजह है.