सुलतानपुर: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है, और अब यह क्षेत्र उनका है, और अब लोग निडर व आजाद होकर अपनी जिंदगी जीएं.
मेनका ने कहा, "जनता को कोई भी परेशानी हो, तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है. उसका निस्तारण होगा. अब यहां के लोग आजाद व निडर होकर अपनी जिंदगी जीएं. पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर चाहे जो अधिकारी हो, अगर वह काम करेगा तो रहेगा. नहीं तो जनपद छोड़कर दूसरे जिले में चला जाएगा."
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अरवल, इसौली, हैहनाकला, बीहीनिदूरा में जनसभा कर जनता से निडर रहने को कहा. उन्होंने कहा, "अब सुल्तानपुर के इसौली में डरने की जरूरत नहीं है.जिस दिन से मैं जीती हूं, उस दिन से अच्छा हो रहा है.सुलतानपुर में भ्रष्टाचारियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा. गलत अधिकारी अपने लिए किसी दूसरी जगह की तलाश कर लें. मैं विकास करूंगी, जिससे आप लोगों को समस्या से निजात मिल सके."
मेनका अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची थीं.
गौरतलब है कि, 2014 के चुनाव में पीलीभीत से बतौर सांसद निर्वाचित हुईं मेनका गांधी ने इस बार सुल्तानपुर सीट से जीत हासिल की है. वह आठवीं बार संसद पहुंची हैं.सुलतानपुर लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिर्फ उर्फ सोनू सिंह को 14,526 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. संजय सिंह को सिर्फ 41,681 वोट मिले.
लखनऊ: अस्पताल में कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज हुए परेशान
यूपी: आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, मवेशियों को भी गंवानी पड़ी जान