यूपी में पेट्रोल-डीजल महंगा: विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, BJP ने कहा- किसी से नहीं वसूल रहे पर्सनल टैक्स
योगी सरकार आदेश के मुताबिक, पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद का इजाफा किया गया है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. योगी सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में पेट्रोल दो रुपये और डीजल एक रुपए महंगा हो गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार के इस कदम को गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने वाला बताया है तो समाजवादी पार्टी ने इसे जनता के साथ धोखा करार दिया है.
बीजेपी ने क्या कहा है?
विपक्ष के तमाम आरोपों के बाद अब योगी सरकार के इस फैसले पर बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी प्रवक्ता शलभ मनी त्रिपाठी का कहना है कि क़रीब 3000 करोड़ रुपए की रियायत वैट छूट के तौर पर दी गई, लेकिन तमाम विकास कार्यों के लिए सरकार को धन की जरूरत होती है. कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार चला रही है. आप इसे चुनाव की दृष्टि से देख रहे हैं, हम इसे विकास की दृष्टि से देख रहे हैं. विपक्ष की तरह हम पर्सनल टैक्स नहीं ले रहे.
योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 26.8 फीसद कर दिया गया है, जबकि डीजल पर वैट 17.48 फीसद कर दिया गया है. लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी.
मायावती ने की योगी सरकार की आलोचना की
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए इसे गरीब परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम बताया है. मायावती ने कहा, ‘’यूपी बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है. बदतर क़ानून-व्यवस्था, महंगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा. सरकार जनहित पर ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर है.’’
यूपी बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमत में भारी वृद्धि महंगाई बढ़ाने व करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के पेट पर लात मारने वाला क्रूर कदम है। बदतर क़ानून-व्यवस्था, महंगाई व बेरोज़गारी से त्रस्त जनता का दुःख और बढ़ेगा। सरकार जनहित पर ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) August 20, 2019
अखिलेश की सपा ने क्या कहा है?
वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कहा, ‘’चुनावों में वोट लेने के लिए वैट घटाया, सत्ता मिलते ही जनता को महँगाई की आग में झुलसाया! बीजेपी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स वृद्धि ग़रीब, मध्यम वर्ग, किसान और नौजवान से धोखा है. पूंजीवादी सत्ता को इनकी फ़िक्र नहीं!’’
यह भी पढ़ें-चुनावों में वोट लेने के लिए वैट घटाया, सत्ता मिलते ही जनता को महँगाई की आग में झुलसाया! भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स वृद्धि ग़रीब, मध्यम वर्ग, किसान और नौजवान से धोखा है। पूँजीवादी सत्ता को इनकी फ़िक्र नहीं!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 20, 2019
मंदी पर बोले पूर्व RBI गवर्नर राजन, ‘आर्थिक नरमी ‘बहुत चिंताजनक’, नए सुधारों की जरूरत’
चंद्रयान-2 लैंडिंग देखने के लिए ISRO जाएंगे पीएम मोदी, 7 सितंबर को होगा टचडाउन कार्यक्रम
पीएम मोदी-इमरान खान से फोन पर बातचीत के बाद ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा- ‘स्थिति गंभीर’
भारत से फरार जाकिर नाइक के खिलाफ मलेशिया में बड़ी कार्रवाई, अब नहीं दे सकेगा उपदेश