लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलितों के घर जलाए जाने के बाद राजनीति गर्म है. सहारनपुर में एक के बाद एक हिंसा की काफी घटनाएं हुई थी. प्रशासन के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गई थी. अब खबर ये है कि बसपा सुप्रिमो मायावती सहारनपुर जाएंगी. इसे लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी काफी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें : क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?
महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना को लेकर विवाद हुआ था
पिछले दिनों सहारनपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना को लेकर विवाद हुआ था. पहले ये कहते हुए दलित समाज ने विरोध किया था कि उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा नहीं लगाने दी गई थी इसलिए वो महाराणा प्रताप की प्रतिमा नहीं लगाने देंगे. इसके बाद हुई हिंसा में दलितों के घर जला दिए गए थे.
यह भी पढ़ें : जेठमलानी ने कहा 'धूर्त', जेटली ने केजरीवाल पर ठोका और 10 करोड़ की मानहानि का दावा
एक युवक की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये
सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दबंगों ने दलितों के दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया और देखते ही देखते पूरे गांव में आगजनी शुरू हो गई. दो पक्षों में हुए पथराव में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने ही हिंसा और आगजनी होती रही.