यूपी: मोदी सरकार की अघोषित इमरजेंसी से मुक्ति चाहती है 130 करोड़ जनता- मायावती
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. एसपी और आरएलडी के संग गठबंधन में चुनाव लड़ रही बसपा 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अघोषित इमरजेंसी के कारण 130 करोड़ जनता जूझ रही है. वह इस सरकार से मुक्ति चाहती है.
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "कांग्रेस पार्टी की इंदिरा सरकार में देश ने इमरजेंसी का दंश झेला किंतु बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेंसी के साथ-साथ नोटबंदी की आर्थिक इमरजेंसी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जूझ रही है और इस निरंकुश जनविरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है."
इससे पहले बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया था कि भाजपा और आरएसएस के लोग भारत को मोदी व मोदी को भारत बताने की वैसी ही गलती करके देश व लोकतंत्र को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जैसे कि कांग्रेस इंदिरा को इंडिया व इंडिया को इंदिरा बता कर पहले कर चुकी है. यह अति-दुखद व अति-निंदनीय है. आम जनता इन्हें कभी माफ करने वाली नहीं है.
अलर्टः कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज समेत यूपी के 28 जिलों में साइक्लोन की चेतावनी
मायावती ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी के नेता बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हार के डर से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे मुद्दों के बजाए गठबंधन और इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इनके उकसावे में नहीं आना है और चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है.