यूपी: मोदी के पास पतियों के जाने से डरती हैं बीजेपी नेताओं की पत्नियां- मायावती
मायावती ने कहा कि मुझे तो यह भी मालूम हुआ है कि बीजेपी में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देख यह सोचकर घबराती हैं कि कहीं मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग ना करवा दें.
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ चुके मोदी बहन और पत्नियों की इज्जत करना क्या जानेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं की पत्नियां अपने पतियों के मोदी के पास जाने से डरती हैं.
मायावती ने सोमवार को कहा, ‘‘राजस्थान के अलवर में हुई दलित महिला के उत्पीड़न की घटना को लेकर वैसे तो नरेन्द्र मोदी चुप ही थे. लेकिन इस घटना पर मेरे बोलने के तत्काल बाद, वह इसकी आड़ में अपनी घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को कुछ राजनीतिक लाभ मिल जाये, लेकिन यह अति निन्दनीय और शर्मनाक है.'
उन्होंने कहा, 'वैसे भी वह (मोदी) दूसरों की बहन-बेटियों की इज्जत करना क्या जानें, जब वह अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते अपनी बेकसूर पत्नी तक को छोड़ चुके हैं. मुझे तो यह भी मालूम हुआ है कि बीजेपी में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को मोदी के नजदीक जाते देख यह सोचकर घबराती हैं कि कहीं मोदी अपनी पत्नी की तरह हमें भी अपने पतियों से अलग ना करवा दें.’’
बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘महिलाओं से मेरा खास अनुरोध है कि वे इस किस्म के व्यक्ति को अपना वोट कतई न दें और यही आपका मोदी की छोड़ी गई पत्नी के प्रति सही सम्मान भी होगा.'
अलवर कांड पर कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बसपा अलवर की घृणित एवं शर्मनाक घटना को लेकर दुःखी और चिन्तित है और इस मामले में राजस्थान सरकार द्वारा उचित एवं सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर पार्टी, समर्थन वापसी का भी फैसला ले सकती है.’’
गोरखपुर: यूपी में गुंडा टैक्स के बदले जेल या राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी- योगी आदित्यनाथ
सोशल मीडिया सेनसेशन बनीं पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी रीना द्विवेदी, जानिए अब क्या है उनका रिएक्शन
लोकसभा चुनाव: देवरिया सीट पर होगी बीजेपी की गठबंधन से सीधी टक्कर, सातवें चरण में 19 मई को होना है