कानपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और बीजेपी को लोगों ने खूब मौका दिए, लेकिन दोनों ने ईमानदारी नहीं बरती, और इसलिए गठबंधन को मजबूत करके दोनों को जड़ से उखाड़ फेंकना है.
मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा, "कांग्रेस और बीजेपी को खूब मौका दिया, लेकिन दोनों ने आपके साथ ईमानदारी नहीं बरती. इसलिए अब इन्हें आजमाने की ज्यादा जरूरत नहीं है. गठबंधन को मजबूत करके इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना है."
उन्होंने कहा, "गलत कार्यों में लिप्त होने पर कांग्रेस को जनता ने जड़ से उखाड़कर फेंक दिया. इसके बाद बीजेपी सरकार ने भी लोगों को छला है, अब इनकी जुलमेबाजी काम नहीं आएगी."
मायावती ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारों, किसानों, दलितों, पिछड़े वर्गों, मुसलमानों से किए अच्छे दिन के वादे पूरे नहीं किए हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के छोड़े गए जानवरों ने फसलों को बर्बाद करके रख दिया है, जिससे किसान परेशान है. गरीब लोगों की हालत बहुत खराब हुई है."
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन देश के जवान शहीद हो रहे हैं, फिर भी बीजेपी के लोग इसे भुनाने में लगे हैं.
बसपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस पर भी विश्वास नहीं करना, क्योंकि 55 वर्षों से केंद्र और उत्तर प्रदेश में भी कई बार सत्ता में रहने के बाद भी इस पार्टी ने विकास नहीं किया.
कल नामांकन से पहले आज वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शाम में करेंगे गंगा आरती
गोरखपुर: गठबंधन प्रत्याशी रामभुआल पर दर्ज हैं आठ आपराधिक मुकदमे और संपत्ति है 3.96 करोड़
अक्षय कुमार ने किया पीएम मोदी का इंटरव्यू तो अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया ये वीडियो, कहा- यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह