यूपी: मायावती का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोलीं- अलवर गैंगरेप मामले में गंदी राजनीति कर रहे हैं
बता दें कि मायावती ने कहा कि मुझे तो ये भी मालूम चला है कि बीजेपी में खास कर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देख कर भी काफी ज्यादा घबराती हैं कि ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे.
लखनऊ: अलवर गैंगरेप के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अलवर गैंगरेप की घटना पर चुप थे. वह गैंगरेप के मामले में गंदी राजनीति कर रहे हैं. ताकि उन्हें चुनावों में फायदा मिल सके. यह शर्मनाक है. वो कैसे दूसरों की बहनों और पत्नियों का सम्मान कर सकते हैं जब उन्होंने अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया है.
मायावती ने कहा कि मुझे तो ये भी मालूम चला है कि बीजेपी में खास कर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नजदीक जाते देख कर भी काफी ज्यादा घबराती हैं कि ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग ना करवा दे.
Mayawati, BSP: Mujhe toh yeh bhi maloom chala hai ke BJP mein khash kar vivahit mahilayen apne aadmiyon ko Shri Modi ke nasdik jate dekh kar, yeh soch kar bhi kafi zyada ghabrati rehti hai ke kahin yeh Modi apne auraat ki tarah humein bhi apne pati se alag na karwa de. https://t.co/zBBmQhQepo
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया चुनावी शिगूफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है, जो गरीब की जाति है. मायावती ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने अब लोगों को बरगलाने के लिए एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है.'
उन्होंने टवीट कर कहा, ''चुनावी स्वार्थ हेतु मोदी न जाने क्या-क्या छल करेंगे लेकिन 5 साल तक करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि की दुर्दशा के लिए जनता उन्हें कैसे माफ कर सकती है.''?
बता दें कि मोदी ने अपनी चुनावी जनसभाओं में कहा है, 'मैं अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ लेकिन देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने के लिये जी-जान से जुटा हुआ हूं.'
उन्होंने कहा, 'जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं, वे कान खोलकर सुन लें. मोदी की एक ही जाति है गरीब. ये लोग मोदी का नहीं, बल्कि गरीबी की जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.'
गोरखपुर: यूपी में गुंडा टैक्स के बदले जेल या राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी- योगी आदित्यनाथ यूपी: भदोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष का इस्तीफा, प्रियंका गांधी पर लगाया अपमानित करने का आरोप लोकसभा चुनाव: छठे चरण का मतदान पूरा, तस्वीरों में देखें प्रयागराज के चुनावी रंगलोकसभा चुनाव: देवरिया सीट पर होगी बीजेपी की गठबंधन से सीधी टक्कर, सातवें चरण में 19 मई को होना है