अमरोहा: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने की ख़ुशी में यूपी के खेल मंत्री चेतन चौहान ने अमरोहा में कार्यकर्ताओ को मिठाई बांटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में जमकर कसीदे पढ़े. योगी के मंत्री ने दावा किया कि अमेरिका और रूस जैसे बड़े देश भी दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्याओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुझाव लेते हैं.


उन्होंने कहा कि मोदी का रेड कारपेट पर स्वागत होता है, पहले भारत को कोई पूछता भी नहीं था. मोदी जी ने दुनिया में भारत का सम्मान बढाया है. इस दौरान चेतन चौहान ने सपा नेताओं की तुलना कुत्तों से कर दी.


बाहुबली नेता धनंजय सिंह को झटका, वापस ली गई ब्लैक कैट कमांडो सुरक्षा


जब खूंखार कुत्तों के मसले पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि कुत्ते 2012 से ही छुट्टे घूम रहे हैं लेकिन अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.


उन्होंने कहा कि कुत्तों को मारा नहीं जा सकता है लेकिन उन्हें पकड़ा जा रहा है और हर संभव कोशिशें जनता के लिए की जा रही हैं. वे बार-बार सीएम और पीएम की तारीफे करते दिखे और हर आरोप का जवाब हंस कर टाल दिया.