लखनऊ : यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी की सरकार एक्शन में है. अपने-अपने मंत्रालयों में पहुंचे मंत्रियों ने पहले ही दिन अपना 'एजेंडा' साफ कर दिया. स्वच्छता मिशन को लेकर न सिर्फ एक मंत्री ने मिसाल पेश की जबकि दूसरे मंत्री ने अपने कर्मचारियों को शपथ भी दिला दी. गौरतलब है कि पान-गुटखा थूकने पर सीएम योगी की हिदायत पहले ही जारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें : CM योगी के किस मंत्री को मिला है कौन सा विभाग
उपेंद्र तिवारी आज लखनऊ में विधानसभा में अपने दफ्तर में झाड़ू लगाते दिखे
यूपी के भूमि विकास और जल संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी आज लखनऊ में विधानसभा में अपने दफ्तर में झाड़ू लगाते दिखे. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को खराब झाड़ू के लिए भी डांट लगाई. मंत्री ने कहा कि खुद झाड़ू उठाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि दफ्तर शुरू होने तक सफाई नहीं हुई थी. सफाई को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : यूपी: एक्शन में योगी सरकार, दफ्तरों में गुटखा-पान पर रोक, शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड सक्रिय
सभी मंत्री अपने कार्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ लेंगे
दरअसल, सीएम ने यह निर्देश दिया है कि सभी मंत्री अपने कार्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शपथ लेंगे. गौरतलब है कि थानों में भी सफाई को लेकर अभियान शुरू किया है. उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी अपना कार्यभार संभाला और पहले दिन ही स्वच्छ भारत मिशन के तहस शपथ ली और दिलाई.
देखें वीडियो :