इलाहाबाद / कौशाम्बी: देश में बढ़ती महंगाई पर यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अजीब बयान दिया है. उनका कहना है कि जनता को देश के स्वाभिमान के लिए महंगाई की मार को झेलते रहना चाहिए.


मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि महंगाई की मार को झेलकर हम अपना आर्थिक स्तर बढ़ा सकते हैं और दुनिया को यह दिखा सकते हैं कि हम दूसरे देशों से कभी कुछ लेते नहीं हैं, इसलिए नहीं बल्कि उन्हें देते रहते हैं.

कौशाम्बी जिले में एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि लोगों को देश के स्वाभिमान के लिए ठीक उसी तरह महंगाई झेल लेनी चाहिए, जैसा महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान की खातिर घास की रोटी खाई थी.

अब इलाज के लिए किसी को घर, खेत और जेवर नहीं बेचने पड़ेंगे: योगी आदित्यनाथ

मंत्री ने दलील दी है कि भारत के लोग हमेशा स्वाभिमान के साथ ही जिए हैं, इसलिए देश के स्वाभिमान की खातिर महंगाई की मार को सहना ही पड़ेगा. योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य और दुग्ध विकास समेत कई विभागों के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्तर सालों तक देश पर राज करने के बाद सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हकीकत में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के जरिये यह दिखा दिया कि गरीबी किस तरह से हटती है.

उन्होंने कहा कि पैसे के बिना भी गरीब लोग मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत जब अपना इलाज हाईटेक सुविधाओं से लैस अस्पतालों में कराने लगेंगे, तब लोगों को यह एहसास होगा कि देश की गरीबी दूर करने में मोदी सरकार ने कितना बड़ा कदम उठाया है. देश पर सत्तर बरस तक राज करने वाली कांग्रेस को मौजूदा सरकार से यह सीखना चाहिए कि गरीबी किस तरह से हटती है.