यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कहा- पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को जिंदा गाड़ देंगे
योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे. माना जा रहा है कि मंत्री रघुराज सिंह का इशारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ओर था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री रघुराज सिंह ने अपने बयान से नया विवाद पैदा कर दिया है. रघुराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाएगा उसे जिंदा दफन कर देंगे.
रघुराज सिंह ने यह बयान अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में की गई रैली के दौरान दिया था. रघुराज सिंह ने कहा, ''अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हैं और मैं आपको जिंदा दफन कर दूंगा.''
मंत्री ने कहा, ''ये केवल एक फीसदी लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. ये लोग भारत में रहते हैं और हमारे टैक्स का खाते हैं और फिर नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं. यह सभी धर्मों को मानने वालों का देश है, लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी स्वीकार नहीं है.''
मंत्री रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''नेहरू की जाति क्या थी? उनका कोई खानदान नहीं था.' बता दें,
यूपी-असम ने तोड़फोड़ करने वालों को कुत्तों की तरह गोली मारी, हम भी ऐसा ही करेंगे: पश्चिम बंगाल बीजेपी चीफ पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएए प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को लेकर विवादित बयान दिया है. दिलीप घोष ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर देगा तो उसे गोली मार देंगे. दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि असम, यूपी और जहां हमारी सरकार है ऐसे लोगों को कुत्तों की तरह गोली मारी गयी. उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए. उन्होंने कहा, ''यहां आओगे, खाओगे और तोड़फोड़ करोगे? क्या यह तुम्हारी ज़मींदारी है.''