एक्सप्लोरर
Advertisement
यहां पढ़ें: आदित्यनाथ योगी ने अपने पास रखें हैं करीब 3 दर्जन मंत्रालय
नई दिल्ली: सूबे के सीएम आदित्यनाथ योगी ने सर्वाधिक अहम मंत्रालय खुद अपने पास रखे हैं. यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के प्रस्ताव दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित सभी 22 मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 13 राज्यमंत्रियों को विभाग आवंटित करने पर अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है.
सबकी नजर गृह मंत्रालय पर ही होती है. क्योंकि गृह मंत्रालय सबसे अहम होता है. सबसे अधिक आम लोग थानों से ही प्रभावित होते हैं. लोगों में थानों के दुर्व्यवहार के प्रति काफी गुस्सा था. कानून व्यवस्था सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना. इसीलिए इस सबसे मजबूत मंत्रालय को आदित्यनाथ योगी ने अपने पास ही रखा. आपको बता दें कि खबरें थीं कि केशव प्रसाद मौर्य गृह मंत्रालय चाहते थे.
आदित्यनाथ योगी ने गृह मंत्रालय के साथ राजस्व विभाग भी अपने पास रखा. इसे भी अहम मंत्रालय माना जाता है. जेल से जुड़ी तमाम अपराध की खबरें आती रहती हैं. शायद यही वजह है कि क्राइम को कंट्रोल में करने के लिए ही कारागार विभाग भी आदित्यनाथ योगी अपने पास रखे हैं.
खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति में तमाम तरह की भेदभाव और भ्रष्टाचार की खबरें आती हैं. इससे कमजोर वर्ग डायरेक्ट प्रभावित होता है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, लघु और सीमांत किसानों पर विशेष ध्यान देने के लिए सीएम आदित्यनाथ योगी ने इसे अपने पास रखा होगा ताकि इस पर उनकी कड़ी नजर बनी रहे.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पास क्या?
गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास क्या?
लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम विभाग का कार्यभार,
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा
माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार आवंटित किया गया है.
यहां पढ़ें किसको मिला कौन सा मंत्रालय?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement