प्रदेश में कृषि व्यवस्था से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने संवाददाताओं से कहा,"हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन के सर्वे में कृषि के क्षेत्र में राज्य को तीसरा स्थान मिला है. जबकि गत वर्ष हमारा प्रदेश 18वें स्थान पर था. इससे साफ जाहिर है कि हमने एक वर्ष के अंतराल में ही 15 पायदान का सुधार किया है."
उन्होंने कहा,"फिर भी मैं मानता हूं कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. क्योंकि, जब तक प्रदेश व देश का किसान पूरी तरह से समृद्ध एवं आत्मनिर्भर नहीं बनेगा, तब तक कृषि का विकास स्थायी अथवा टिकाऊ नहीं रह सकता. वैसे, अब हमारा लक्ष्य प्रदेश को सूची में सबसे ऊपरी पायदान तक ले जाना है."
इससे पूर्व, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को देश की एकमात्र साम्प्रदायिक पार्टी बताया. उन्होंने कहा,"जो लोग स्वयं को धर्मनिरपेक्ष बताकर देश को कमजोर करने वालों को साथ देते हैं. आतंकवादियों के मारे जाने पर उनके यहां मातम मनाने जाते हैं, वे ही असल में सबसे बड़े साम्प्रदायिक हैं. लेकिन, जो पूरी तरह से राष्ट्रवादी हैं, उन्हें वे साम्प्रदायिक नजर आते हैं."
इन खबरों को भी पढ़ें-
माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा- 9 फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, 23 लोग गिरफ्तार
बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया भगवान हनुमान पर पूछे गए सवाल का जवाब, गिनाने लगे उपलब्धियां
गवर्नर राम नाइक ने दी सीएम योगी को नसीहत, कहा- अटल की तरह बातों को सलीके से रखना ज़रूरी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल, कहा था- दारुल उलूम से निकलते हैं आतंकी