लखनऊ: कोरोना संकट काल में सियासी दलों की हलचल पर भी ब्रेक लग गया है. लॉककडाउन में जब सब गतिविधियां बंद थीं, तो पॉलिटिकल एक्टिविटी भी कहीं थम सी गई थी. हालांकि, बीजेपी ने लगातार वर्चुअल दुनिया के सहारे अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा और अब मोदी सरकार 2 के एक साल पूरा होने पर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सोमवार से संपर्क और संवाद अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के सहारे जहां बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ इसी अभियान के जरिए यूपी में मिशन 2022 की भी शुरुआत हो रही है.
BJP के दो-दो कार्यकर्ता घर-घर जाकर गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
बता दें कि इस अभियान के तहत वर्चुअल दुनिया के सहारे बीजेपी आम लोगों तक सरकार के कामकाम को पहुंचाने में जुटी है. इतना ही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी बताने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी का वर्चुअल अभियान
सोमवार को अभियान के पहले दिन प्रदेश के 34 संगठनात्मक जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के बड़े नेताओं ने लोगों को संबोधित किया. जिनको संबोधित किया गया, वो आम लोग हैं, जो बीजेपी के न तो कार्यकर्ता और न ही सदस्य हैं.
सेनिटाइजर और मास्क का भी करेगी वितरण
इस कड़ी में लखनऊ महानगर को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित किया, तो अयोध्या जिले को संबोधित करने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास थी. इस संपर्क अभियान में बीजेपी सेनिटाइजर और मास्क का भी वितरण करेगी.
जाहिर है इस कोरोना काल में पार्टी ये संदेश भी देने में जुटी है कि वो आम लोगों की कितनी फिक्रमंद है. हालांकि इस अभियान को बीजेपी के यूपी में मिशन 2022 से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि यूपी में चुनाव होने में अब केवल डेढ़ साल से भी कम का वक्त बचा है और कोरोना काल की इस स्थिति में पार्टी को पता है कि वुर्चुअल दुनिया के सहारे ही वोटरों तक पहुंचा जाएगा.
प्रदेश में BJP की 6 बड़ी वर्चुअल रैलियां
यही वजह है कि प्रदेश में 6 बड़ी वर्चुअल रैलियां भी बीजेपी ने रखी हैं, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे. हर एक वर्चुअल रैली में तकरीबन डेढ़ हजार लोग शामिल होंगे. बीजेपी की कोशिश ये है कि वर्चुअल रैली में ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हों, जो समाज के अलग-अलग वर्गों से आते हों और वो पार्टी के कार्यकर्ता न हों.
इतना ही नहीं, 2 जून को बीजेपी के 35 संगठनात्मक जिलों में सरकार के बड़े मंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, 3 जून को 29 संगठनात्मक जिलों में इसी तरह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी.
यह भी पढ़ें: