लखनऊ : चुनावों के दौरान अलग-अलग वादे सुनने को मिलते हैं और कुछ नेता भिन्न-भिन्न तरह के संकल्प भी लेते हैं. लेकिन, यूपी चुनाव में बीजेपी-अपना दल गठबंधन के उम्मीदवार ने अनूठा संकल्प ले लिया है. नेता जी ने ऐलान कर दिया है कि जबतक विधायक नहीं बन जाते, शादी नहीं करेंगे.


अनुप्रिया पटेल ने तो लोगों से इस नाम पर भी वोट मांग लिया


इतना ही नहीं अपना दल की नेता और केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तो लोगों से इस नाम पर भी वोट मांग लिया. मंच से उन्होंने कहा कि इस बार उनके प्रत्याशी को लोग 'घोड़ी' चढ़ा ही दें. इस बात की इलाके में काफी चर्चा है. गौरतलब है कि विधायक प्रत्याशी इससे पहले सपा और बसपा से किस्मत आजमा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: SP-BSP पर बोले राजनाथ सिंह, 'साइकिल ‘खटारा’ हो चुकी और हाथी ‘बूढ़ा’ हो चला'


संकल्प का खुलासा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक रैली में किया


उल्लेखनीय है कि बीजेपी और अपना दल गठबंधन के उम्मीदवार और यूपी के फैजाबाद के नेताजी के इस संकल्प का खुलासा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक रैली के दौरान किया.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, पटेल ने कहा कि 'दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पीछे न रह जाए...विधायक बना ही दीजिए.'


'हाथ जोड़ के यही कह रही हूं कि दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पीछे न रह जाए'


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि 'मैंने तो पहली बार भई किसी प्रत्याशी का ऐसा संकल्प सुना है जो खब्बू भाई का है. मुझे प्रमोद जी ने मंच से बताया कि ये जब चुनाव जीतेंगे तो उसके बाद ही शादी करेंगे. तो भैया मैं तो आप सब लोगों से हाथ जोड़ के यही कह रही हूं कि दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पीछे न रह जाए. विधायक बना ही दीजिए.'


यह भी पढ़ें : मायावती का BJP पर पलटवार, कहा- 'अमित शाह से बड़ा 'कसाब' नहीं हो सकता'


गठबंधन के प्रत्याशी हैं इंद्रप्रताप तिवार उर्फ खब्बू तिवारी


फैजाबाद की गोसाईंगंज सीट से बीजेपी और अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी हैं इंद्रप्रताप तिवार उर्फ खब्बू तिवारी. इन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक वो विधायक नहीं बन जाते तब तक शादी नहीं करेंगे. खब्बू तिवारी का विधायक बनने का सपना पुराना है. 2007 में समाजवादी पार्टी और 2012 में बीएसपी से लड़कर चुनाव हार चुके हैं खब्बू तिवारी.


तिवारी जी को उम्मीद है कि वो विधायक भी बनेंगे और दूल्हा भी


इस बार बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे तिवारी जी को उम्मीद है कि वो विधायक भी बनेंगे और दूल्हा भी. इंद्रप्रताप तिवार उर्फ खब्बू तिवारी कहते हैं कि 'हमारे साथियों ने कह दिया है कि शादी हो जाएगी तो हो जाएगी. हमारे समर्थक भारतीय जनता पार्टी के अपना दल के सभी हमारे दोस्त ये उनकी इच्छा है कि हो जाए इस बार.'