प्रयागराज: कुंभ के शहर प्रयागराज के विकास को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर खजाना खोलते हुए कई परियोजनाएं शुरू किये जाने का एलान किया है. पीएम मोदी के कुंभ दौरे से ठीक पहले प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि केंद्र सरकार शहर में गंगा नदी पर दो हज़ार करोड़ रूपये की लागत से सिक्स लेन का नया पुल बनवाने जा रही है. इसका डीपीआर तैयार हो चुका है और बहुत जल्द ही शिलान्यास के बाद इसका काम भी शुरू करा दिया जाएगा. उनके मुताबिक़ इसके साथ ही शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए तकरीबन सौ किमी की आउटर व इनर रिंग रोड के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया है. इसके निर्माण पर तकरीबन पांच हजार करोड़ रूपये की लागत आएगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन, पोत परिवहन और रसायन व उर्वरक विभाग के राज्यमंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक़ प्रतापगढ़-प्रयागराज बाईपास के लिए छह सौ करोड़ रूपये और प्रयागराज की सड़कों को चौड़ा व बेहतर करने के लिए पंद्रह हजार करोड़ रूपये अलग से मंजूर किये गए हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के कुंभ मेले में आने पर इन परियोजनाओं का शिलान्यास कराया जा सकता है.
केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने दावा किया है कि पोत परिवहन मंत्रालय के सहयोग से अगले दो महीने में प्रयागराज से वाराणसी के बीच बड़े बोटों का संचालन शुरू हो सकेगा. इसके साथ ही प्रयागराज से हल्दिया के बीच मालवाहक बोट भी चलेंगी. उनका कहना है कि जलमार्ग से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
मनसुख मांडविया के मुताबिक़ प्रयागराज के विकास के लिए ये सभी काम अकेले उनके विभाग से कराए जाने हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के दूसरे विभाग भी प्रयागराज के विकास के लिए योजनाएं बना रहे हैं. उन्होंने कुंभ के आयोजन की जमकर तारीफ़ करते हुए योगी सरकार को बधाई दी.