लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर में मस्जिद में लोग सामूहिक नमाज पढ़ते दिखे. पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसको देखते हुए शासन-प्रशासन ने जनता से अपील की थी कि सोमवार को ईद के त्यौहार पर वे घरों में रहकर ही नमाज अदा करें.
खतौली मुजफ्फरनगर के सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मौहल्ले की मस्जिद में कुछ लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जांच की गई तो मस्जिद में करीब दो दर्जन लोग मौजूद मिले. इसके बाद अधिकारियों ने सभी लोगों की वीडियोग्राफी कराकर 8 नामदर्ज और 20 से 25 अज्ञात लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आपदा प्रबंध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि जनपद में इस समय लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना वायरस के 21 एक्टिव मामले हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार जनता से ये अपील कर रहा था कि सभी लोग अपने अपने घरों रहकर ईद की नमाज अदा करें और त्यौहार को शांतिपूर्व तरीके से मनाएं.
बरेली: सोशल डिस्टेंसिंग के लिए BJP विधायक ने शुरू किया 'Umbrella Campaign', लोगों को बांटे छाते