लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य के अलग-अलग जगहों पर हल्का से मध्यम और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. ठंडी हवा और कोहरे ने मुश्किल बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.


प्रयागराज, मेरठ, फैजाबाद, लखनऊ, आगरा और गोरखपुर मंडलों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहा. वहीं वाराणसी, कानपुर और बरेली मंडल में सामान्य दर्ज किया गया.


बता दें कि कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें अपने समय से घंटों पहले चल रही हैं, वहीं कुछ को रद्द कर दिया गया है.