लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, बीजेपी जीत चुकी है लेकिन योगी और मोदी के क्षेत्र में बीजेपी का क्या हाल रहा? कांग्रेस की स्थिति अमेठी और रायबरेली में कैसी रही? इटावा में यादव परिवार का हाल क्या रहा? चलिए जानते हैं दिग्गजों के इलाकों का हाल-


अमेठी- राहुल गांधी के संसदीय जिले में दो नगर पालिका परिषद अध्य़क्ष और दो नगर पंचायत अध्य़क्ष की सीटें आती हैं. दो नगर पंचायत की सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा था, जिन दो सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था उनमें से एक पर सपा ने जीत दर्ज की है और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही है जबकि एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.



जायस नगर पालिका परिषद- इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.
गौरीगंज नगर पालिका परिषद- इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है जबकि बीएसपी दूसरे पर, भाजपा तीसरे पर और कांग्रेस चौथे नंबर पर रही.
मसाफिरखाना नगर पंचायत अध्यक्ष- इस सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही. कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा था जबकि बीजेपी छठे स्थान पर रही.
अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष- इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था.


रायबरेली- सोनिया गांधी के संसदीय जिले में 8 नगर पंचायत और 1 नगर पालिका परिषद है. नगर पालिका पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है. आठ नगर पंचायतों में कांग्रेस ने 7 पर चुनाव लड़ा था जिसमें से वो एक भी नहीं जीत पाई है. 2 सीट सपा ने और 2 बीजेपी ने जीतीं जबकि बाकी पर निर्दलीयों का कब्जा रहा.



रायबरेली नगर पालिका परिषद- कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. सपा दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
बछरावा नगर पंचायत- इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है जबकी कांग्रेस पांचवें स्थान पर और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही.
उंचाहार नगर पंचायत- इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस दूसरे स्थान पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
नसीराबाद नगर पंचायत- इस पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने चुनाव नहीं लड़ा था.
महाराजगंज नगर पंचायत- इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, सपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.
डालमऊ नगर पंचायत- इस सीट पर निर्दलीय की जीत हुई. सपा दूसरे नंबर पर जबकि कांग्रेस चौथे और बीजेपी पांचवे नंबर पर रही.
लालगंज नगर पंचायत- इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस चौथे और बीजेपी पांचवे नंबर पर रही.
सलोन नगर पंचायत- इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता है जबकि सपा और आप से भी नीचे सातवें नंबर पर रही बीजेपी. कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा था.
परशदपुर नगर पंचायत- इस सीट पर बीजेपी जीती है जबकि कांग्रेस पांचवे नंबर पर रही.


इटावा- यादव परिवार का गढ़ माने जाने वाले इटावा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के तीन पद हैं और तीन ही नगर पंचायत अध्यक्ष के पद हैं. इटावा में यादव परिवार ने 3 नगर पालिका परिषद में से 2 पर जीत दर्ज की जबकि बाकी सभी सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं.



इटावा नगर पालिका परिषद- सपा ने जीत दर्ज की और बीजेपी दूसरे नंबर पर रही.
भरथना नगर पालिका परिषद- सपा ने जीत दर्ज की, बीएसपी तीसरे और बीजेपी चौथे नंबर पर रही.
जसवंत नगर पालिका परिषद- निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है जबकि सपा दूसरे नंबर पर रही.
इकदिल नगर पंचायत- निर्दलीय ने जीत दर्ज की, सपा दूसरे स्थान पर, भाजपा सातवें स्थान पर है.
बकेवर नगर पंचायत- निर्दलीय ने जीत दर्ज की है और सपा दूसरे स्थान पर है. भाजपा सातवें स्थान पर है.
लखना नगर पंचायत- निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. सपा तीसरे स्थान पर, बीएसपी दूसरे और भाजपा चौथे स्थान पर रही.


वाराणसी- नरेंद्र मोदी के संसदीय जिले में मेयर का एक पद है. एक नगर पंचायत अध्यक्ष का पद है और एक नगर पालिका परिषद है. मेयर के पद पर बीजेपी का कब्जा रहा लेकिन बाकी दो पर नहीं जीत पाए. एक सीट सपा और एक कांग्रेस के खाते में गई.



मेयर की सीट- बीजेपी ने जीती है.
रामनगर नगर पालिका परिषद- निर्दलीय की जीत, सपा दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
गंगापुर नगर पंचायत- इस सीट को कांग्रेस ने जीता है और बीजेपी तीसरे नंबर पर रही, दूसरे नंबर पर सपा रही.


गोरखपुर- योगी आदित्यनाथ के जिले में एक मेयर की सीट है और 8 नगर पंचायत अध्यक्ष के पद हैं.



मेयर- बीजेपी ने जीत हासिल की है.
सहजनवा नगर पंचायत- बीएसपी ने जीती है और बीजेपी दूसरे स्थान पर है.
बांसगांव नगर पंचायत- निर्दलीय ने जीती है बीजेपी चौथे नंबर पर रही.
मुडेरा बाजार नगर पंचायत- निर्दलीय ने जीते हैं बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
पीपीगंज नगर पंचायत- निर्दलीय जीते और बीजेपी दूसरे नंबर पर.
पीपराइच नगर पंचायत- बीजेपी जीती है.
गोलाबाजार नगर पंचायत- बीजेपी जीती है.
बड़हलगंज नगर पंचायत- पीस पार्टी ने जीत दर्ज की है बीजेपी तीसरे नंबर पर रही.
कस्बा संग्रामपुर नगर पंचायत- बीजेपी जीती है.