एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
यूपी की जीत को PM मोदी ने विकास की जीत बताया, योगी ने मोदी-अमित शाह को दिया श्रेय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता के चलते नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है
नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शानदार प्रदर्शन किया है. राज्य के नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली. 16 नगर निगम में 14 पर बीजेपी का कब्जा हो गया. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको विकास की जीत बताया. कहा जा रहा है कि यूपी की इस जीत को बीजेपी अब गुजरात में भुनाएगी. यूपी के नतीजों के बाद सीएम योगी ने एबीपी न्यूज़ को अपना पहला इंटरव्यू दिया. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी गुजरात में जीतेगी.
अयोध्या नगर निगम के एक वार्ड से दिलचस्प नतीजे, निर्दलीय उम्मीवार एक वोट से जीता
ABP न्यूज़ से बोले बीजेपी प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह- ‘ये चुनाव 2019 के लिए शुभ संकेत’
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE:
- राहुल गांधी को आज मंदिर याद आ रहे हैं, 2005 में उनकी पार्टी ने हमारे देवताओं पर सवाल उठाए - योगी
- कांग्रेस की फितरत है विभाजन - योगी
- 2019 में प्रदेश में सौ फीसदी सफलता का लक्ष्य - योगी
- जनता के विश्वास से हमारी जिम्मेदारी बढ़ी - योगी
- मोदी के आर्थिक सुधारों पर जनता की मुहर - योगी
- मैं मोदीजी के सिपाही के तौर पर यूपी में हूं - योगी
- जनता का मूड देखकर विरोधी पहले ही पस्त हुए - योगी
- मोदी और अमित शाह जी का विश्वास मेरी पूंजी - योगी
- मैं किसी दबाव में नहीं रहता हूं - योगी
- गुजरात देश के लिए विकास का मॉडल - योगी
- परिवारवाद ने यूपी का बेड़ा गर्क किया - योगी
- गुजरात में बीजेपी जरूर जीतेगी - योगी
- गुजरात में बीजेपी के सामने कोई नहीं - योगी
- राहुल के गढ़ अमेठी, गौरीगंज में कांग्रेस पिछड़ी, बीजेपी ने पूछा-निकाय चुनाव नहीं जीते तो गुजरात कैसे जीतेंगे?
- यूपी की जीत को मोदी ने विकास की जीत बताया, योगी ने मोदी-अमित शाह को श्रेय दिया
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रधानमंत्री के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता के चलते नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है.'' उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी के सभी विजेताओं को तहे दिल से बधाई देता हूं.''
- प्रदेश में शानदार जीत के बाद प्रेस कान्फ्रेंस कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी, प्रदेश की जनता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं.
- उत्तर प्रदेश की पहली परीक्षा यानी नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पास हो गए हैं. निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने 16 में से लगभग 14 सीट पर जीत हासिल कर ली है.
- अलीगढ़ में तमाम उठापटक के बाद मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की है. यहां बीएसपी के उम्मीदवार मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के उम्मीदवार को हरा दिया है.
- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर पालिका में बैलट पेपर के साथ दस-दस के नोट मिले है. इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर नोट देने के आरोप लगाए हैं.
- एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि देश में साल 2014 के बाद से बीजेपी की लहर कायम है. उन्होंने कहा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ये चुनाव बीजेपी के लिए शुभ संकेत साबित होंगे.
- मथुरा में लॉटरी से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई है. यहां के वार्ड नंबर 56 पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच नतीजा टाई हो गया था. यहां दोनों उम्मीदवारों को 874 वोट मिले थे.
- बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी मेयर पद की 16 सीटों में से 14 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीएसपी सिर्फ आगरा और झांसी में ही आगे है. अबतक बीएसपी करीब पांच सीटों पर आगे चल रही थी.
- मथुरा के वार्ड नंबर 56 का नतीजा टाई हो गया है. अब यहां लॉटरी के जरिए विजेता का एलान किया जाएगा. आपको बता दें कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार को 874 वोट मिले हैं.
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने प्रदेश में दिन रात काम किया है. इसी का नतीजा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने जा रही है.
- फिरोजाबाद, बरेली, कानपुर, सहारनपुर से बीजेपी उम्मीदवार आगे. अबतक के रुझानों में 16 सीटों में से 12 सीटों पर BJP, 3 सीटों पर BSP और एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्षद की तीन सीटों के नतीजे आए. दो पर समाजवादी पार्टी और एक पर कांग्रेस की जीत हुई.
- इलाहाबाद में भी बीएसपी ने किया कमाल, बीएसपी के उम्मीदवार ने बीजेपी की उम्मीदवार अभिलाषा गुप्ता को पीछे कर दिया है.
- अयोध्या में ब्रहस्पति कुंड के निर्दलीय वार्ड उम्मीदवार हरिराम खजांची ने एक वोट से जीत हासिल की है.
- पिछली बार के मुकाबले बीजेपी को इस बार नुकसान हुआ है. गाजियाबाद और मेरठ जैसे बड़े शहरों में बीजेपी के पीछे चल रही है.
- मेरठ में बीएसपी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं फिरोजाबाद में बीजेपी फिर 11 हजार वोटों से आगे हो गई है. रुझानों में 16 सीटों में से 11 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP और एक सीट पर कांग्रेस आगे है.
- अबतक के रुझानों में 16 सीटों में से 10 सीटों पर BJP, 5 सीटों पर BSP और एक पर कांग्रेस आगे है. 16 में से 5 शहरों (फिरोजाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी) में बीएसपी आगे चल रही है.
- बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिली थी, जबकि सपा और कांग्रेस के गठबंधन को 54 और बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं.
- साल 2012 के मुकाबले अब बीजेपी को मेयर पद पर नुकसान हुआ है. बीजेपी झांसी और अलीगढ़ में पीछे चल रही है. बता दें कि मथुरा में कांग्रेस का खाता खुल गया है. यहां कांग्रेस के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं.
- विधानसभा चुनाव में धरातल पर पहुंची BSP को नगर निगम में बड़ा फायदा हो रहा है. रुझानों में 16 सीटों में से 12 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP आगे है.
- निकाय चुनाव में 16 में से 12 शहरों में बीजेपी के 12 मेयर बनना तय है. सहारनपुर, फिरोजाबाद, झांसी और अलीगढ़ से मायावती की पार्टी बसपा आगे है. जबकि समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
- अलीगढ़ से एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव अग्रवाल आगे हो गए हैं. अबतक यह बीएसपी उम्मीदावार से पीछे थे.
- मुरादाबाद से बीजेपी के विनोद अग्रवाल आगे. वहीं, फ़िरोज़ाबाद से समाजवादी पार्टी और सहारनपुर और झांसी से पूर्व मुख्यमंत्री मयावती की पार्टी बीएसपी आगे है.
- आगरा से बीजेपी के उम्मीदवार नवीन जैन आगे चल रहे हैं और अलीगढ़ से भी बीजेपी के उम्मीदवार राजीव अग्रवाल आगे हैं.
- अबतक के रुझानों के मुताबिक नगर निगम चुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिली है. लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, इलाहबाद, झांसी, अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और गोरखपुर में बीजेपी आगे चल रही है.
- इलाहाबाद में बीजेपी की उम्मीदवार अभिलाषा गुप्ता आगे चल रही हैं. वहीं अयोध्या में भी बीजेपी उम्मीदवार ऋषिकेश उपाध्याय आगे चल रहे हैं.
- झांसी में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और उम्मीदवार प्रदीप जैन पीछे चल रहे हैं.
- शरुआती रुझानों में बीजेपी 14-1 से आगे चल रही है. सहारनपुर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव वालिया आगे चल रहे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बीजेपी आगे चल रही है.
- नगर निगम चुनाव का पहला रुझान आया. गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार आशा शर्मा आगे हैं.वहीं गोरखपुर से भी बीजेपी के उम्मीदवार सीतारम आगे चल रहे हैं.
- कानपुर में 15 मिनट देरी से शुरु होगी मतगणना. EVM मशीन काउंटिंग रूम तक नहीं पहुंची, ईवीएम उठाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा.
- नगर निगम चुनाव की वोटिंग शुरु हो गई है. पहला नतीजा आने में 10 से 15 मिनट का वक्त लगेगा.
- यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतें हैं, जिनके लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी.
- गोरखपुर के रानी डीहा में रहने वाले बसपा के मेयर प्रत्याशी हरेंद्र यादव ने भी मतगणना के पहले घर पर ही भगवान के आगे मत्था टेका और पूजा पाठ किया. उन्होंने कहा कि भगवान का दिया सब कुछ उनके पास है और नगर निगम चुनाव जीत कर वह मेयर भी बनेंगे.
- यूपी के 16 शहरों में हो रहे नगर निगम और पंचायत चुनाव के क्रम में पहली बार अयोध्या और मथुरा को नगर निगम घोषित किए जाने के बाद अयोध्या में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां पर बीजेपी ने ऋषिकेश उपाध्याय को मैदान में उतारा है.
- गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी से मेयर की प्रत्याशी रही डॉक्टर प्रगति त्यागी ने आज मतगणना से पहले अपने घर में हवन किया और पूजा पाठ किया.
- साल 2012 में बीजेपी को 12 में से 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Hockey
Advertisement