लखनऊ: कल से प्रियंका गांधी का लखनऊ दौरा शुरू हो रहा है. कांग्रेस महासचिव बनने के बाद वे चार दिनों तक पार्टी के नेताओं के साथ नेहरू भवन में बैठक करेंगी. राहुल गांधी ख़ुद अपनी बहन प्रियंका को लेकर लखनऊ आ रहे हैं. नेहरू भवन में प्रियंका के लिए कमरा तैयार हो गया है. जो पहले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष का ऑफ़िस होता था. वो कमरा पूर्वांचल के प्रभारी प्रियंका गांधी का हो जाएगा. पहले इस ऑफ़िस से एक और कमरा जुड़ा हुआ था जिसे अब सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के लिए एक अलग कमरे में ऑफ़िस तैयार किया गया है. प्रियंका को नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद से नेहरू भवन में एक नया मीडिया रूम भी बनाया गया है. कल ही इसका उद्घाटन राहुल गांधी करेंगे.
आइये अब आपको लखनऊ के कांग्रेस ऑफ़िस के बारे में बताते हैं. जिसे नेहरू भवन के नाम से जाना जाता है. प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद से दो मंज़िला इमारत में भारी फेर बदल किया गया है. नेहरू भवन का उद्घाटन पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. ये बात 3 दिसंबर 1979 की है. उन दिनों मोहसिना किदवई यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. इस बिल्डिंग को नीलामी में 6 लाख रूपयों में ख़रीदा गया था. ये संपत्ति बलरामपुर चीनी मिल की थी. जिसे कांग्रेस पार्टी ने बोली लगा कर ख़रीदा था.
मोहसिना किदवई और यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री वीर बहादुर सिंह नीलामी में गए थे. कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं “ उन दिनों पार्टी के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि बिल्डिंग ख़रीदी जा सके, चंदा कर इसका इंतज़ाम किया गया.
जिस नेहरू भवन का उद्घाटन इंदिरा गांधी ने किया था, वहां अब उनकी पोती प्रियंका गांधी का ऑफ़िस बन गया है. वे इसी कमरे में बैठ कर पार्टी की चुनावी रणनीति बनायेंगीं. इसी बिल्डिंग के बग़ल में एक नया मीडिया रूम भी बनाया गया है. इसका उद्घाटन राहुल गांधी करेंगे. ज़रूरत पड़ने पर प्रियंका यहां प्रेस कनफ़्रेंस कर सकती हैं. लगातार तीन दिनों तक चलने वाली बैठकों में प्रियंका 37 लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से बात चीत करेंगी. एक लोकसभा सीट से 18 से 20 नेताओं को इसके लिए लखनऊ बुलाया गया है. 14 तारीख़ को कांग्रेस महासचिव ने पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नेताओं के साथ मीटिंग करने का फ़ैसला किया है.