नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. अब 16 में से 14 मेयर बीजेपी के होंगे जबकि 2 मेयर बीएसपी के होंगे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. मेरठ और अलीगढ़ में बसपा जीती है जबकि अन्य सभी पर बीजेपी को जीत मिली है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि जिस वार्ड में केशव का घर पड़ता है वहां भी बीजेपी की हार हुई है.
- नगर पंचायत करारी से सपा की उर्मिला देवी विजयी घोषित
- नगर पंचायत सरांय अकिल से कांग्रेस के रोहित आजाद विजयी घोषित
- नगर पंचायत चायल से निर्दलीय शिवमणि केसरवानी विजयी घोषित
- नगर पंचायत सिराथू से निर्दलीय भोला यादव विजयी घोषित
- नगर पंचायत अझुवा से निर्दलीय अनिल कुमार विजयी घोषित
- नगर पंचायत मंझनपुर से बसपा के महताब आलम विजयी घोषित
हालांकि एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि देश में साल 2014 के बाद से बीजेपी की लहर कायम है. उन्होंने कहा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ये चुनाव बीजेपी के लिए शुभ संकेत साबित होंगे.
ये भी पढ़ें-
यूपी निकाय चुनाव: अपने ही गढ़ अमेठी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी के वार्ड से जीती निर्दलीय मुस्लिम महिला