नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. अब 16 में से 14 मेयर बीजेपी के होंगे जबकि 2 मेयर बीएसपी के होंगे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. मेरठ और अलीगढ़ में बसपा जीती है जबकि अन्य सभी पर बीजेपी को जीत मिली है.


गुजरात चुनावों में बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है.


सीएम योगी के वार्ड से जीती निर्दलीय मुस्लिम महिला


जयास नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार महेश सोनकर विजयी हुए हैं वहीं अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी उम्मीदवार चंद्रिमा देवी विजयी हुई हैं. गौरीगंज नगरपालिका अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजयी हुए हैं और मुसाफिरखाना नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार ब्रजेंद्र श्रीवास्तव जीते हैं.


बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, अमेठी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को अमेठी क्षेत्र में #VikasKiJeet के लिए हार्दिक अभिनंदन और बधाई. अमेठी की जनता को @BJP4India को अपना आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.