लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. अभी इससे अगले 24 घंटे निजात मिलने की संभावना भी कम है. लखनऊ का रविवार को न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विशेषज्ञ प्रो़ धुव्रसेन के अनुसार, "फिलहाल एक-दो दिन गर्मी कम होने के आसार नहीं हैं. अभी बारिश की संभावना भी नहीं है, ऐसे में उमस और बढ़ेगी. कुछ जगह लू के थपेड़े भी चलेंगे. यूपी में अभी मानसून आने की संभावना कम है. मानसून अभी केरल और तमिलनाडु में ही ठिठका हुआ है और अगले दो-तीन दिनों तक इसके सक्रिय होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं."


रविवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 35 डिग्री, फर्रूखाबाद का 36 डिग्री, फिरोजाबाद का 33 डिग्री और हापुड़ का 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


वहीं दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है और यहां बारिश जैसे आसार नजर आ रहे हैं. इस समय बाहर तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम सुहाना हो गया है. राजपथ पर लोग इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं और बारिश का इंतजार किया जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी मौसम अच्छा दिख रहा है और लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिलती नजर आ रही है.


दरअसल दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है. यहां भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग मानसून और बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जुलाई से पहले दिल्ली-एनसीआर में मानसून आने के आसार नहीं दिख रहे हैं.


ICC क्रिकेट विश्वकप: भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला, लोगों ने हवन-पूजन कर मांगी टीम की जीत की दुआ



यूपी: मॉनसून के चलते पर्यटकों के लिए बंद हुआ दुधवा नेशनल पार्क



अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किए रामलला के दर्शन, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कांफ्रेस