लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा है, ऐसे में एक बार फिर नोडल पुलिस अफसर जिलों के दौरे पर निकलने जा रहे हैं. इसके लिए वह अगले सप्ताह से जाएंगे. अतरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था पी वी. रामाशास्त्री ने बताया कि इस बार नोडल पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की हकीकत जानने के अलावा पुलिस लाइन और जेलों का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही अन्य अपराधिक घटनाओं की जमीनी हकीकत भी जानेंगे. पुलिस से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की भी सच्चाई जानने का प्रयास करेंगे.
दरअसल, विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरेने का काम लगातार कर रहा है. महिलाओं पर अपराध भी एक-दो रोज हो रहे हैं. किसी-किसी जिले में तो असंवेदनशील घटनाएं हो रही हैं.इसे लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं. उन्होंने अधिकारियों को एक बार फिर से जिलों का भ्रमण करने को कहा है.
अभी प्रदेश में अयोध्या पर आए निर्णय के अलावा 6 दिसंबर बाबरी विध्वंस की बरसी और अन्य आयोजनों के कारण अफसरों का दौरा टाल दिया गया है. लेकिन अगले सप्ताह से एक बार फिर अफसर जिलों का रुख करेंगे और वहां रात्रि विश्राम भी करेंगे.
बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे योगी सरकार के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ताजा मामला अब यूपी के बुलंदशहर का है जहां खेत में सब्जी तोड़ने गई एक 14 साल की नाबालिग किशोरी को तीन युवकों ने खेत में बंधक बना अपनी हवस का शिकार बना डाला. आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया है. वहीं गैंगरेप के तीन नाबालिग आरोपियों और वीडियो वायरल करने वाले चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसके अलावा आग के हवाले की गई उन्नाव रेप पीड़िता की देर रात नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ‘‘शाम से उसकी हालत बिगड़ने लगी. रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा. हमने बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई.’’
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. कहा जा रहा है पीड़िता के शव को एयरलिफ्ट कर उन्नाव लाया जाएगा.
ABP न्यूज़ EXCLUSIVE: क्या फांसी से बच जाएंगे निर्भया के गुनहगार?
बुलंदशहर में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
'हमारा सिस्टम एक और बेटी को बचाने में नाकाम रहा', उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर महिला कांग्रेस