एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: जयाप्रदा ने मायावती का नाम लेकर आजम खान पर साधा था निशाना, केस दर्ज
इस बयान के बाद जयाप्रदा सुर्खियों में आ गई हैं. इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था और उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ असंज्ञेय अपराध की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर ये मामला समाजवादी पार्टी की ओर से रामपुर के उम्मीदवार आजम खान पर जवाबी हमला करने के लिए हुआ. दरअसल जया प्रदा ने बसपा प्रमुख मायावती का नाम लेकर आजम पर निशाना साधा था.
न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी के ट्वीट के मुताबिक जया प्रदा ने आजम खान की आंखों को एक्स-रे जैसा बताया और कहा, "आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी." इस बयान के बाद जयाप्रदा सुर्खियों में आ गई हैं. इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था और उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था. आजम खान ने 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग ने इसी के कारण आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी. चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का चुनाव प्रचार प्रतिबंध खत्म होने के बाद आजम खान ने कहा कि उनके साथ एक आतंकवादी और एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है.'यूपी: जयाप्रदा ने कहा, 'मुस्लिम वोट के लिए किसी ने नहीं किया आजम खान का विरोध'
यूपी: पिछड़ों के नेता डिप्टी सीएम मौर्य 3 दिनों से घर पर हैं, प्रचार के लिए नहीं मिला हेलिकॉप्टर
यूपी: ‘अफसरशाही’ की पारी खेलकर 'माननीय सांसद' बनने की तैयारी में है कुछ पूर्व अधिकारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion