नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ असंज्ञेय अपराध की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर ये मामला समाजवादी पार्टी की ओर से रामपुर के उम्मीदवार आजम खान पर जवाबी हमला करने के लिए हुआ. दरअसल जया प्रदा ने बसपा प्रमुख मायावती का नाम लेकर आजम पर निशाना साधा था.


न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी के ट्वीट के मुताबिक जया प्रदा ने आजम खान की आंखों को एक्स-रे जैसा बताया और कहा, "आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी."

इस बयान के बाद जयाप्रदा सुर्खियों में आ गई हैं. इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था और उनके चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था.

आजम खान ने 14 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. चुनाव आयोग ने इसी के कारण आजम खान के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी.

चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का चुनाव प्रचार प्रतिबंध खत्म होने के बाद आजम खान ने कहा कि उनके साथ एक आतंकवादी और एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है.'

यूपी: जयाप्रदा ने कहा, 'मुस्लिम वोट के लिए किसी ने नहीं किया आजम खान का विरोध'


यूपी: पिछड़ों के नेता डिप्टी सीएम मौर्य 3 दिनों से घर पर हैं, प्रचार के लिए नहीं मिला हेलिकॉप्टर


लोकसभा 2019: कन्नौज में डिंपल यादव की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं सुब्रत पाठक, BJP क्षत्रिय-ब्राह्मण वोटरों के बीच बना रही है पैठ


यूपी: ‘अफसरशाही’ की पारी खेलकर 'माननीय सांसद' बनने की तैयारी में है कुछ पूर्व अधिकारी


कानपुर के लिए ऐतिहासिक होगा 24 अप्रैल का दिन, एक ही दिन तीन पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे रैलियों को संबोधित